पटना, नवम्बर 19 -- Nitish Govt LIVE: नीतीश कुमार जदयू विधायक दल के नेता चुन लिए गए हैं। अब इंतजार है 20 तारीख का जब नीतीश कुमार एक बार फिर पटना के गांधी मैदान में बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। इससे पहले जदयू विधायक दल की बैठक को लेकर पटना में हलचल तेज रहा। जदयू के नवनिर्वाचित विधायक सीएम आवास पहुंचे थे और यहीं पर नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लगा है। इधर आज एनडीए विधायक दल के नेता का भी चयन होगा। बिहार विधानसभा के विस्तारित भवन के सेंट्रल हाॅल में दोपहर तीन बजे एनडीए विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें सीएम नीतीश कुमार नेता चुने जाएंगे। भाजपा विधायक दल की बैठक भी पार्टी प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई है। इसमें भाजपा विधायक दल का नेता का चुनाव होगा। बता दें कि सीएम नीतीश के साथ उपमुख्यमंत्री और मंत्री पद की शपथ भी कई नेता लेंगे। शपथग्रहण...