वरीय संवाददाता, अगस्त 23 -- राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) पटना में नए सत्र की शुरुआत शुक्रवार से हो गई। नामांकित छात्रों का पहले दिन इंडक्शन प्रोग्राम हुआ। बीटेक, बीआर्क और ड्यूल डिग्री कोर्स में दाखिला लेने वाले छात्रों का संस्थान में गर्मजोशी से स्वागत हुआ। इस साल कुल 988 छात्रों को 18 विभिन्न कोर्सों में दाखिला मिला है। सबसे ज्यादा नामांकन कंप्यूटर साइंस में (154), मैकेनिकल (117), सिविल और इलेक्ट्रिकल (116-116), इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन (101) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व डेटा साइंस (76) में हुआ। ड्यूल डिग्री कोर्स में भी छात्रों ने काफी रुचि दिखाई। 22 से 29 अगस्त तक चलने वाला यह कार्यक्रम छात्रों को संस्थान के शैक्षणिक, सांस्कृतिक और सामाजिक माहौल से जोड़ेगा। एनआईटी पटना के निदेशक प्रो. पीके जैन ने संस्थान की 138 वर्षों ...