नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) पटना में सत्र 2024-25 की प्लेसमेंट की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। इसबार सबसे अधिक पैकेज 41.37 लाख रुपये का रहा है। एवरेज पैकेज 9.54 लाख रुपये का रहा है। सबसे अधिक प्लेसमेंट कंप्यूटर साइंस में हुआ है। बीटेक व एमटेक में कंप्यूटर साइंस में 100 प्रतिशत प्लेसमेंट हुआ है। इस बार कुल 569 जॉब ऑफर किए गए। कैंपस प्लेसमेंट के लिए कुल 683 छात्रों ने पंजीयन करवाया था।देश-विदेश की कंपनियों ने प्लेसमेंट किया इसमें से 83.3 प्रतिशत जॉब ऑफर इस सत्र में एनआईटी पटना के छात्रों को किया गया। सत्र 2024-25 के लिए भी कैंपस प्लेसमेंट के लिए एनआइटी पटना में देश-विदेश की कंपनियों ने प्लेसमेंट किया है। कैंपस के लिए गूगल इंडिया, एमेजन इंडिया, एटलैशियन, बीआईएस, फ्रैक्टल एनालिटिक्स, एक्सेंचर, टेक्सास इंस्ट्...