नई दिल्ली, अगस्त 26 -- निकट भविष्य में नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। बता दें कि कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट भारतीय ऑटो मार्केट का सबसे हॉट जोन बन चुका है। इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा चर्चा दो गाड़ियों की है। इनमें हाल ही में लॉन्च हुई रेनॉल्ट किगर फेसलिफ्ट और पहले से ही पॉपुलर निसान शामिल हैं। दोनों ही SUV एक ही प्लेटफॉर्म (CMF-A+) पर बेस्ड हैं। लेकिन डिजाइन, स्पेस और प्रीमियम फीचर्स में छोटे-छोटे फर्क इन्हें खास बनाते हैं। आइए जानें किस कार में है आपके लिए ज्यादा वैल्यू। आइए जानते हैं पूरी खबर के बारे में विस्तार से।जानिए दोनों एसयूवी की कीमत रेनॉल्ट किगर फेसलिफ्ट की एक्स-शोरूम कीमत 6.29 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप ट्रिम की कीमत 11.29 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, निसान मैग्नाइट की शुरुआती कीमत थोड़ी कम ...