सुपौल, नवम्बर 14 -- Nirmali Assembly Seat Result LIVE 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सुपौल जिले की निर्मली सीट पर मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। इस सीट पर सीधी टक्कर जेडीयू के अनिरुद्ध प्रसाद यादव की आरजेडी के बैद्यनाथ मेहता से है। पिछले चुनाव में अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने 43 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल की थी। अनिरुद्ध पिछले तीन बार से विधायक हैं। उनकी जीत का सिलसिला रोकने के लिए महागठबंधन ने बैद्यनाथ मेहता को मैदान में उतारा है। इसके अलावा पहली बार बिहार चुनाव में ताल ठोंक रही प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने रामप्रवेश कुमार यादव को टिकट दिया है। दोपहर 4.10 बजे- Nirmali Chunav Result 2025: अनिरुद्ध मिश्र 26661 के वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं। दोपहर 1.40 बजे- Nirmali Chunav Result 2025: अनिरुद्ध मिश्र 20256 के मार्जन से ...