नई दिल्ली, जून 2 -- Nirjala Ekadashi Vrat Niyam : एकादशी व्रतों में सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण निर्जला एकादशी होती है। इस निर्जला-एकादशी को भीमसेनी एकादशी भी कहा जाता है। निर्जला एकादशी का व्रत ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को किया जाता है। इस साल 6 जून को गृहस्थ और 7 जून को वैष्णवों के लिए निर्जला एकादशी है। एकादशी तिथि को लेकर उपजी भ्रम को भारतीय विद्वत परिषद ने स्थिति स्पष्ट कर दी है। परिषद से जुड़े आचार्य व विद्वानों ने कहा कि 6 जून को गृहस्थ और 7 जून को वैष्णव जन के लिए निर्जला एकादशी शास्त्र सम्मत है। इस व्रत को करने मात्र से वर्ष भर की सभी एकादशियों के व्रतों का पुण्यफल प्राप्त हो जाता है। जो साधक वर्ष की समस्त एकादशियों का व्रत कर पाने में असमर्थ हैं, उन्हें यह निर्जला एकादशी व्रत अवश्य करना चाहिए। हिन्दू पंचाग के अनुसार वृषभ...