नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- NIOS Exam 2025: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) के छात्रों के लिए जरूरी अपडेट है। बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव के कारण नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग ने राज्य के परीक्षा केंद्रों पर होने वाली कुछ परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। यह फैसला चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूरा कराने के लिए लिया गया है।कौन-सी तारीखें प्रभावित हुईं? NIOS ने स्पष्ट किया है कि यह स्थगन सिर्फ बिहार राज्य के परीक्षा केंद्रों पर लागू होगा। अन्य राज्यों और विदेशों में परीक्षाएं अपने ओरिजिनल शेड्यूल के अनुसार ही जारी रहेंगी। जिन तारीखों पर परीक्षाएं टाली गई हैं, वे हैं- 6 नवंबर 2025 10 नवंबर 2025 11 नवंबर 2025 इन तारीखों पर आयोजित होने वाली सेकंडरी (कक्षा 10) और हायर सेकंडरी (कक्षा 12) दोनों स्तरों की परीक्षाएं अब नई तारीखों पर आ...