पटना, दिसम्बर 30 -- NIOS Bridge Course: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) की ओर से बीएड योग्यताधारी प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए शुरू होने वाले ब्रिज कोर्स के लिए बिहार में मुजफ्फरपुर जिले से सबसे अधिक आवेदन आए हैं। इस कोर्स के लिए मुजफ्फरपुर से अब तक 676 शिक्षकों ने आवेदन किया है।समस्तीपुर दूसरे और पटना पांचवें स्थान पर वहीं समस्तीपुर जिला दूसरे नंबर पर है। यहां से सर्वाधिक 434 आवेदन हुए हैं। पटना जिले से इस कोर्स के लिए अब तक 370 शिक्षकों ने आवेदन किया है। मालूम हो कि ब्रिज कोर्स के लिए 24 नवंबर से आवेदन लिया जाना शुरू हुआ है। अब तक 7971 शिक्षकों ने आवेदन किया है। आवेदन 19 जनवरी तक ऑनलाइन लिया जाएगा।चार दिनों में मात्र 14 आवेदन : इस कोर्स में नामांकन के लिए 4 दिनों में मात्र 14 अधिक आवेदन आए हैं। ...