पटना, नवम्बर 25 -- NIOS BEd Bridge Course: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) ने प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत बीएड योग्यताधारी शिक्षकों के लिए छह महीने के ब्रिज कोर्स में ऑनलाइन पंजीयन के लिए पोर्टल लॉन्च कर दिया गया है। डेडिकेटेड पोर्टल की लॉन्चिंग 36वें स्थापना दिवस के अवसर पर केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने किया। पंजीयन bridge.nios.ac.in पोर्टल पर किया जा सकेगा। यह कोर्स उन शिक्षकों के लिए है जिन्हें 28 जून 2018 से 11 अगस्त 2023 के बीच बीएड की योग्यता के आधार पर प्राइमरी शिक्षक के रूप में नियुक्ति मिली थी। आवेदन के दौरान यू-डायस प्लस कोड का होना अनिवार्य है। साथ ही आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो, बीएड प्रमाणपत्र, नियुक्ति पत्र और प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित स्वघोषणा प्रमाणपत्र अपलोड करना जरूरी है। नियमों क...