नई दिल्ली, जून 23 -- NIOS 10th Result 2025 : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) बहुत जल्द 10वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने वाला है। नतीजे जारी होने पर विद्यार्थी अप्रैल सत्र का एनआईओएस 10वीं रिजल्ट 2025 आधिकारिक वेबसाइट results.nios.ac पर देख सकेंगे। एनआईओएस 10वीं परीक्षा 2025 का आयोजन 9 अप्रैल से 19 मई तक एक ही सत्र में किया गया था। जिन छात्रों ने पांच विषयों में 33 फीसदी अंक प्राप्त किए, उन्हें सफल घोषित किया गया है। पिछले साल यह 27 जून को आया था।कैसे चेक करें एनआईओएस 10वीं रिजल्ट ( How to check NIOS Class 10 Result ) - NIOS की आधिकारिक वेबसाइट results.nios.ac.in पर जाएं - 'रिजल्ट सीनियर सेकेंडरी - (अप्रैल/मई 2025 में आयोजित परीक्षाएं)' लिंक पर क्लिक करें। - नामांकन संख्या और कैप्चा कोड दर्ज करें - रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जा...