नई दिल्ली, फरवरी 25 -- NIOS Class 10-12 Practical Exams 2025: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूल (NIOS) ने मार्च-अप्रैल 2025 सेशन के लिए कक्षा 10वीं -12वीं के प्रैक्टिकल परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट sdmis.nios.ac.in पर जाकर डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं। एनआईओएस (NIOS) कक्षा 10वीं -12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 17 मार्च 2025 से शुरू होगी और 1 अप्रैल 2025 को समाप्त होगी।उच्चतर माध्यमिक (सीनियर सेकेंडरी) 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा डेटशीट 2025- 17 मार्च 2025 से 20 मार्च 2025- होम साइंस (321), बायोलॉजी (314), भूगोल (316), पेंटिंग (332), कंप्यूटर साइंस (330), मास कम्युनिकेशन (335), अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन (376) 21 मार्च 2025 से 24 मार्च 2025- रसायन शास्त्र (313), भौतिक शास्त्र (312), प...