नई दिल्ली, मई 26 -- सोमवार को एक बार फिर निफ्टी 25000 के मार्क को क्रॉस करने में सफल रहा है। 8 कारोबारी में सत्र में 5 कारोबारी सत्र ऐसा रहा है जब निफ्टी 25000 के मार्क को क्रॉस किया है। लेकिन 2025 में दो ही बार ऐसा हुआ है जब निफ्टी 25000 के लेवल के ऊपर बंद हुआ है। आइए समझते हैं कि क्या निफ्टी में तेजी कहीं महज बुलबुला तो नहीं है। इस उछाल के पीछे की वजह क्या है? सोमवार की तेजी बैकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक की वजह से देखने को मिली। लेकिन इसके बाद आईटी और ऑटो स्टॉक ने उस तेजी की बढ़त को बरकरार रखा। निफ्टी आईटी और निफ्टी ऑटो इंडेक्स सोमवार को एक-एक प्रतिशत की बढ़त बनाने में सफल रहा था। यह भी पढ़ें- Rs.200 से कम की कीमत वाले स्टॉक में 11% की उछाल, Rs.5 डिविडेंड दे रही कंपनीघरेलू और वैश्विक बाजार में तेजी का असर निफ्टी के आज 25000 के लेवल को क्रॉ...