नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- Highway Infrastructure shares: हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में मंगलवार, 10 दिसंबर को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। बाजार खुलते ही कंपनी के शेयर 8% उछलकर Rs.67.13 पर पहुंच गए। यह उछाल कंपनी को नेशनल हाईवेज़ अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) से मिले Rs.328 करोड़ के बड़े ऑर्डर के बाद आया है। कंपनी को काज़ा फी प्लाज़ा (NH-16, चिलाकलूरिपेट-विजयवाड़ा सेक्शन, आंध्र प्रदेश) के संचालन के लिए यह लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (LOA) मिला है।क्या है डिटेल कंपनी के ताजा एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, यह ऑर्डर Rs.328,77,77,777 का है। बड़े ऑर्डर के साथ शेयर में आई तेजी ने निवेशकों में नई उम्मीद जगाई है। कंपनी हाल ही में मजबूत वित्तीय प्रदर्शन भी दिखा चुकी है। सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़कर Rs.9.7 करोड़ पहुंच गया, जो पिछले साल की समान तिमाह...