ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तान, मई 31 -- ग्रेटर नोएडा वेस्ट में शाहबेरी एलिवेटेड रोड की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) तैयार करेगा। सड़क का निर्माण भी एनएचएआई से कराया जाएगा। इस पर आने वाले खर्च की रकम ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जारी कर दी है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-4 से शाहबेरी होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग-9 (एनएच-9) को जोड़ने के लिए चार किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड प्रस्तावित है।  ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ट्रैफिक जाम की बढ़ती समस्या को देखते हुए प्राधिकरण ने एलिवेटेड रोड बनाने का निर्णय लिया है। इसे बीते मार्च माह में हुई प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में मंजूरी मिल चुकी है। इस परियोजना की लागत लगभग 400 करोड़ रुपये आने की उम्मीद है। बोर्ड के प्रस्ताव के अनुसार लागत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, गाजियाबाद ...