नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- केंद्र सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने इस दिवाली एक शानदार घोषणा की है, खासकर उन लोगों के लिए जो अक्सर हाईवे पर सफर करते हैं। अब आप किसी दूसरे व्यक्ति को FASTag एनुअल पास खरीदकर 'गिफ्ट' कर सकते हैं। यह सुविधा उन आखिरी मिनट के दिवाली खरीदारों (last-minute shoppers) के लिए शुरू की गई है, जो अपने प्रियजनों को यात्रा में बचत और सुविधा का उपहार देना चाहते हैं। यह भी पढ़ें- इस कार के डिजाइन को देखकर मॉडल नहीं जान पाएंगे, ये है कन्वर्टिबल मारुति 800क्या है यह नया 'गिफ्टिंग' फीचर? सरकार के राजमार्गयात्रा ऐप (Rajmargyatra app) पर यह नई सुविधा शुरू की गई है। कैसे करें गिफ्ट:- अब आप एनुअल पास खरीदते समय प्राप्तकर्ता (Recipient) के व्हीकल की डिटेल और उनका कॉन्टैक्ट डिटेल (Contact Information) डाल सकते हैं...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.