नई दिल्ली, जुलाई 15 -- सीबीआई ने रिश्वत लेने के मामले में एनएचएआई के दो अधिकारियों समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी पर झारखंड में एक राजमार्ग परियोजना से संबंधित लाखों रुपए घूस लेने का आरोप है। बीआई ने इस मामले में बीवीईपीएल के सीओओ को भी गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने डीआरबी सदस्य के रूप में तैनात पूर्व इंजीनियर राकेश भसीन और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के उप प्रबंधक स्वतंत्र गौरव और विश्वजीत सिंह को गिरफ्तार किया है। इन सभी पर एक निजी कंपनी के पक्ष में फैसले लेने के लिए कथित तौर पर रिश्वत लेने का आरोप है। सीबीआई अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि झारखंड में एक राजमार्ग परियोजना से संबंधित 10 लाख रुपए से अधिक की रिश्वत लेने के मामले में इन्हें गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई ने इस मामले में भारत वाणिज्य ईस्टर्न प्राइवे...