हिन्दुस्तान ब्यूरो, जून 29 -- एनएचएआई और भू-अर्जन के खाते से 31.93 करोड़ की फर्जी निकासी मामले में नया खुलासा हुआ है। ईडी की जांच में जानकारी मिली है कि यह राशि विदेश की गेमिंग कंपनियों में निवेश की गयी। नये खुलासे के बाद ईडी पटना के क्षेत्रीय कार्यालय की अनुशंसा पर आरोपी कोटक महिंद्रा बैंक के तात्कालिक मैनेजर सुमित, उसके परिचित शशिकांत व अन्य के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई में मनी लॉन्ड्रिंग का नया मामला दर्ज किया गया है। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी से एनएचएआई और पटना जिला भू-अर्जन कार्यालय के बैंक खाते से करोड़ों की फर्जी निकासी का मामला 2019 का है, खुलासा 2021 में हुआ। मामले में आरा निवासी और संबंधित बैंक के मैनेजर सुमित कुमार और अन्य के खिलाफ पटना के गांधी मैदान थाने में मामला दर्ज हुआ। गबन के इस मामले की जांच ईओयू ने की और चार्जशीट ...