शिमला, जुलाई 1 -- एनएचएआई शिमला के मैनेजर अचल जिंदल पर हमला करने का मामला सामने आया है। इसका आरोप हिमाचल प्रदेश के पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह और छह अन्य लोगों के ऊपर लगा है। जानकारी के मुताबिक जिंदल इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं। उनके साथ हुई मारपीट और हमले के चलते उनके शरीर पर गहरी चोटें आईं हुई हैं। सिर पर गहरे घाव होने के कारण टांके लगाने पड़े हैं। इसकी जानकारी एनएचएआई इंजीनियर असोसिएशन द्वारा जारी की गई है। यह हमला एक पब्लिक सर्वेंट पर किया गया है, जो अपने कामों को पूरा करने में जुटा हुआ था। हम इस घटना पर तत्काल एक्शन की मांग करते हैं कि इस मारपीट और हमले में जो भी जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए। एनएचएआई इंजीनियर असोसिएशन द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि अधिकारियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सक...