नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- साल की शुरुआत जैसी हो, कहते हैं पूरा साल फिर वैसा ही जाता है। अब इस बात में कितनी सच्चाई है कितनी नहीं, ये तो नहीं पता लेकिन एक बात तो है कि साल का स्वागत जरा शानदार तरीके से होना ही चाहिए। कई लोग दोस्तों के साथ महंगी पार्टीज करते हैं, क्लब्स में जाते हैं, ट्रिप प्लान करते हैं। लेकिन अगर बजट इसकी इजाजत ना दे, तो क्या न्यू ईयर शानदार नहीं हो सकता? बिल्कुल हो सकता है, अगर आपका बजट सिर्फ 1000 रुपए भी है, तो घर में ही आप एकदम क्लब वाला माहौल तैयार कर सकते हैं। स्टूडेंट्स हैं या बजट थोड़ा टाइट है, तो फिक्र नॉट, बस थोड़ी सी प्लानिंग कीजिए और 1000 में नए साल का जश्न शानदार मनाइए। आइए देखते हैं कैसे।लाइटिंग और म्यूजिक से सेट करें क्लब वाली वाइब घर पर ही क्लब वाली वाइब चाहिए, तो अपनी दिवाली पर लाइट्स निकालिए और घर को थोड़ा...