नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- नए साल के जश्न की तैयार लगभग लोगों ने कर ली होगी लेकिन लड़कियों की पार्टी ड्रेस डिसाइड अब तक नहीं हुई होगी। हर लड़की चाहती है कि वह पार्टी में सबसे अलग और सुंदर दिखे। लेकिन इसके लिए आपको ट्रेंडी लुक्स कैरी भी करने होंगे। अगर आप इस साल पार्टी में हूर की परी का टैग लेना चाहती हैं, तो बॉलीवुड की हसीनाओं से फैशन इंस्पिरेशन लेना बिल्कुल भी न भूलें। एक्ट्रेसेस के पार्टी ड्रेस आइडियाज आप कॉपी या अलग स्टाइल में रिक्रिएट कर सकती हैं। इन दिनों साटिन, सीक्विन, शिमर, ग्लिटर फैब्रिक वाले ड्रेसेस काफी चल रहे हैं, आप वैसा ही कुछ स्टाइल कर पार्टी की शान बन सकती हैं। चलिए आपको खास लुक्स दिखाते हैं।मरून ग्लिटर ड्रेस कृति सैनन ने ग्लिटर फैब्रिक वाली मरून कलर की ड्रेस स्टाइल की है। डीप नेक, फुल स्लीव्स वाली ये मिनी रैप शिमर ड्रेस है।...