नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- अगर आप भी नए साल 2026 का स्वागत पूरे जोश और जुनून के साथ घूमते-फिरते मस्ती करते हुए करना चाहते हैं तो यह मौका आपको आईआरसीटीसी (IRCTC) दे रहा है। बता दें, आईआरसीटीसी नए साल पर यात्रियों के लिए कई आकर्षक टूर पैकेज ऑफर कर रहा है। बता दें, ये टूर पैकेज रेल और एयर दोनों आधारित हैं, जिनमें होटल स्टे, भोजन, साइटसीइंग और कुछ पैकेज में फ्लाइट भी शामिल हैं। ये सभी टूर पैकेज काफी किफायती हैं और पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बुकिंग होती है। अगर अब तक आपके लिए बजट में ट्रिप प्लान करना मुश्किल हो रहा था तो अब इन टूर पैकेज से आप अपनी यात्रा प्लान कर सकते हैं।दक्षिण दर्शन यात्रा (Dakshin Darshan Yatra ) IRCTC 17 जनवरी 2026 से रेवा (मध्य प्रदेश) से 11 रात/12 दिन की 'दक्षिण दर्शन यात्रा' भारत गौरव ट्रेन के माध्यम से आयोजित कर रहा है।...