नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- नए साल की शुरुआत होते ही WhatsApp ने अपने करोड़ों यूजर्स को बड़ा सरप्राइज दिया है। New Year 2026 के मौके पर WhatsApp ने कई नए और मज़ेदार फीचर्स लॉन्च किए हैं, जिनका मकसद लोगों के नए साल के जश्न को और खास बनाना है। अगर आप भी WhatsApp पर ही दोस्तों और परिवार को New Year Wishes भेजते हैं, स्टेटस लगाते हैं या वीडियो कॉल करते हैं, तो ये अपडेट आपके लिए बेहद काम का साबित होगा। इस बार WhatsApp सिर्फ सिक्योरिटी या टेक्निकल बदलाव नहीं, बल्कि सीधे यूजर एक्सपीरियंस को मज़ेदार बनाने पर फोकस कर रहा है। नए स्टिकर्स, वीडियो कॉल इफेक्ट्स, चैट फीचर्स और स्टेटस अपडेट्स के साथ WhatsApp ने 2026 की शुरुआत को डिजिटल पार्टी में बदल दिया है। Group Chat Tools, Party की प्लानिंग भी आसान WhatsApp ने New Year 2026 अपडेट में Status फीचर को भी...