नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- New Vehicle Puja: सनातन धर्म में मान्यता है कि जब भी कोई नया काम किया जाता है तो पूजा जरूर की जाती है। चाहे वो गाड़ी खरीदना ही क्यों ना हो। कार हो या फिर बाइक या फिर नई साइकिल हर चीज की पूजा करना शुभ और मंगलकारी माना जाता है। दरअसल वाहन खरीदने के बाद उसकी पूजा करने का मतलब होता है कि उस पर भगवान की कृपा पड़े और वो हमेशा सुरक्षित रहे। नए वाहनों की पूजा के दौरान विशेष रूप से भगवान गणेश को पूजा जाता है ताकि आने वाले दिन में किसी भी तरह का विघ्न और दुर्घटना से बचाव हो पाए। बता दें कि इस पूजा को घर में भी आसानी से किया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं कि घर लाए गए नए वाहन की पूजा आसान विधि से कैसे करते हैं?पूजा सामग्री नए वाहन की पूजा घर में करने के लिए कुछ चीजें पहले से ही खरीद लें। इस पूजा में फूलों की माला और मिठाई के आ...