पटना, फरवरी 16 -- राष्ट्रीय राजधानी के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार शाम को मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। इस भगदड़ में 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस हादसे के बाद कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इस हादसे पर दुख जताया है और इसके साथ ही रेलवे स्टेशन पर की गई व्यवस्थाओं पर भी सवाल उठाए हैं। राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक्स पर तेजस्वी यादव ने लिखा, 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था एवं भगदड़ के कारण हुई असामयिक मौतों से मन व्यथित है। इतने सरकारी संसाधनों के बावजूद भगदड़ में श्रद्धालुओं की जाने जा रही है तथा डबल इंजन सरकार इन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की लीपापोती कर PR करने में व्यस्त है। यह भी पढ़ें- बिहार से विदेश जाने वाले कामगारों की संख्या बढ़ी, इन 9 दे...