प्रयागराज, जून 27 -- राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी-2020) के तहत प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय ने शैक्षिक सत्र 2025-26 से मेधावी विद्यार्थियों को एक साथ दो डिग्री देने की नई व्यवस्था लागू कर दी है। इसके अंतर्गत चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के चौथे वर्ष में विद्यार्थी स्नातक ऑनर्स के साथ ऑनर्स विद रिसर्च डिग्री भी प्राप्त कर सकेंगे। राज्य विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि केवल उन्हीं विद्यार्थियों को यह दोहरी डिग्री सुविधा दी जाएगी, जिन्होंने स्नातक के पहले तीन वर्षों में प्रत्येक वर्ष 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हों। ऐसे विद्यार्थी शोध आधारित विषय चुनकर अंतिम वर्ष में रिसर्च प्रोजेक्ट पूरा करेंगे। यह व्यवस्था विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर से पहले ही शोध के लिए तैयार करने की दिशा में बड़ा कदम मानी ...