नई दिल्ली, जून 14 -- NEET.nta.nic.in , NEET Result 2025 OUT : नीट यूजी रिजल्ट जारी हो गया है। इसमें महेश कुमार ने ऑल इंडिया में पहली रैंक हासिल की है। नतीजे neet.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं। नीट यूजी 2025 टॉपर लिस्ट में सबसे पहला नाम महेश अग्रवाल का है, उन्हें ऑल इंडिया में पहली रैंक मिली है। राजस्थान के रहने वाले महेश को 99.9999547 पर्सेंटाइल हासिल हुए हैं। महिलाओं में अविका अग्रावल टॉप पर हैं, उन्हें ऑल इंडिया रैं-5 हासिल हुई है। दिल्ली की रहने वाली अविका को 99.9996832 पर्सेंटाइल हासिल हुए हैं। आपको बता दें कि नीट यूजी में कुल 22 लाख, 9318 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, इसमें से 12 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने अंडरग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट पास किया है। नीट यूजी पास करने वाले कुल उम्मीदवारों में से 514063 पुरुष उम्मीदवार, 722462 महिला उम्...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.