नई दिल्ली, जून 14 -- NEET UG Result 2025 : एनटीए ने नीट यूजी परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी कर दी गई है। neet.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। कई प्रश्नों के दो उत्तर दिए गए हैं। जिन भी स्टूडेंट्स ने इन दोनों उत्तरों में से कोई चुना होगा, उन्हें अंक मिलेंगे। अब नीट का रिजल्ट कभी भी आ सकता है। फाइनल आंसर-की के आधार पर ही नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा। परीक्षार्थी neet.nta.nic.in पर जाकर अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकेंगे। नीट यूजी फाइनल आंसर की को उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई चुनौतियों की समीक्षा के बाद विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया गया है। NEET UG प्रश्न पत्र 2025 में चार सेट थे - टेस्ट बुकलेट कोड 45, 46, 47 47 । प्रत्येक सेट में दो दो प्रश्नों के दो दो उत्तर बताए गए हैं...