नई दिल्ली, जुलाई 31 -- NEET UG Rank list: कार्यालय महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण, यूपी ने राज्य मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल और डेंटल कॉलेजों की 85 फीसदी एमबीबीएस और बीडीएस की सीटों पर दाखिले के लिए नीट यूजी मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। नीट यूजी पास कर यूपी में जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था वे upneet.gov.in पर जाकर मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं। इस लिस्ट में अभ्यार्थियों को शामिल किया गया है। 30,699 अभ्यर्थियों को इस मेरिट लिस्ट में शामिल किया गया है। यूपी के सरकारी और प्राइवेट मेडिकल एवं डेंटल कॉलेजों में चलाए जा रहे एमबीबीएस व बीडीएस कोर्स में दाखिले के लिए जिन अभ्यर्थियों ने नीट यूजी काउंसलिंग के फर्स्ट राउंड में रजिस्ट्रेशन किया था, उनके नीट यूजी स्कोर के आधार पर यह मेरिट लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में नीट यूजी परीक्ष...