नई दिल्ली, जुलाई 16 -- NEET UG Merit List : एमबीबीएस व बीडीएस दाखिले के लिए मिजोरम डायरेक्टोरेट ऑफ हायर एंड टेक्निकल एजुकेशन (टेक्निकल विंग) ने राज्य की नीट यूजी काउंसलिंग 2025 रैंक लिस्ट जारी कर दी है। उम्मीदवार राज्य की नीट यूजी प्रोविजनल फाइनल मेरिट लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट https://dhte.mizoram.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। नीट यूजी 2025 परीक्षा फॉर्म में मिजोरम राज्य से होने का दावा करने वाले 364 उम्मीदवारों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा क्वालिफाई की है। लिस्ट में शामिल अभ्यर्थी काउंसलिंग राउंड के लिए आवेदन करने के योग्य होंगे। काउंसलिंग के ऑनलाइन आवेदन प्राप्त होने और पात्रता के अनुसार सभी प्रमाणपत्रों की वेरिफिकेशन के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। रैंक लिस्ट में अभ्यर्थियों के नाम, रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, कैटेगरी व नीट स्कोर व जेंडर का ज...