नई दिल्ली, अगस्त 6 -- NEET UG Rank List: एमबीबीएस सीटों पर दाखिले के लिए एडमिशन कमिटी फॉर प्रोफेश्नल अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज (एसीपीयूजीएमईसी - ACPUGMEC ), गांधीनगर ने नीट यूजी की रिवाइज स्टेट मेरिट लिस्ट जारी की है। अभ्यर्थी medadmgujarat.org पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं। एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस और बीएचएमएस (MBBS, BDS, BAMS, BHMS) में दाखिले के लिए एसीपीयूजीएमईसी की ओर से जारी रिवाइज जनरल मेरिट लिस्ट में नीट यूजी पास 24374 अभ्यर्थी हैं। ये वे नीट पास स्टूडेंट्स हैं जिन्होंने स्टेट काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन किया है और स्टेट कोटा की 85 फीसदी एमबीबीएस व बीडीएस सीटों पर दाखिला पाना चाह रहे हैं। इसी के साथ चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। एमबीबीएस व बीडीएस एडमिशन के लिए पात्र उम्मीदवार अपनी कोर्स व कॉलेज की चॉइस प्रेफरेंस दे...