नई दिल्ली, अगस्त 6 -- NEET UG Rank List : यूपी नीट यूजी स्टेट काउंसलिंग की रिवाइज मेरिट लिस्ट जारी की गई है। इसमें दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद एक अभ्यर्थी के मार्क्स 529 से बढ़ाकर 540 कर दिए गए हैं। मार्क्स बढ़ने से इस विद्यार्थी की स्टेट नीट यूजी रैंक 2507 से बेहतर होकर 1598 हो गई है। पहली वाली यूपी नीट यूजी मेरिट लिस्ट में सत्यनिष्ठ नाम के इस छात्र की स्टेट रैंक 2507 और मार्क्स 529 बताए गए थे। लेकिन रिवाइज मेरिट लिस्ट में इसकी स्टेट रैंक 1598 और मार्क्स 540 बताए गए हैं। बताया जा रहा है कि इस अभ्यर्थी को टाइम लॉस होने की वजह से एक्स्ट्रा 11 अंक बतौर ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं। मार्क्स बढ़ने से इस अभ्यर्थी की ऑल इंडिया रैंक 24986 से बढ़कर 17595.5 हो गई है। एक अभ्यर्थी के मार्क्स बढ़ने से मेरिट लिस्ट में शामिल अन्य बहुत से उम्मीदवारों की ...