नई दिल्ली, जुलाई 31 -- NEET UG Rank List: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (जेसीईसीईबी) ने एमबीबीएस व बीडीएस दाखिले के लिए नीट यूजी 2025 स्टेट मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। परीक्षार्थी jceceb.jharkhand.gov.in पर जाकर नीट यूजी स्टेट मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं। इस लिस्ट में 3171 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है। ये वे अभ्यर्थी हैं जिन्होंने झारखंड नीट यूजी स्टेट काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन किया है और स्टेट कोटा की 85 फीसदी एमबीबीएस सीटों पर दाखिला पाना चाह रहे हैं। इस लिस्ट में नीट यूजी 2025 परीक्षा में 627 अंक ( 99.9861948 पर्सेंटाइल ) लाकर 301वीं रैंक लाने वाले सबीर अंसारी टॉप पर हैं। ऑल इंडिया रैंक 134 ( 99.9938443 पर्सेंटाइल ) लाकर झारखंड स्टेट टॉपर बने जमशेदपुर के हिमांशु कुमार ने झारखंड स्टेट काउंसिल में आवेदन नहीं किया ...