नई दिल्ली, अगस्त 2 -- NEET UG Merit List : डायरेक्टोरेट ऑफ हायर एंड टेक्निकल एजुकेशन, ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश ने स्टेट नीट यूजी मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। जिन स्टूडेंट्स अरुणाचल प्रदेश स्टेट काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे apdhte.nic.in पर जाकर मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं। मेरिट लिस्ट में स्टूडेंट्स का नाम, रोल नंबर, नीट रैंक व मार्क्स का उल्लेख है। मेरिट लिस्ट दो कैटेगरी में जारी हुई है। कैटेगरी-1 में अरुणाचल प्रदेश अनुसूचित जनजाति (एपीएसटी) श्रेणी से संबंधित उम्मीदवार हैं जबकि कैटेगरी 2 में नॉन-एपीएसटी निवासी शामिल हैं जो राज्य की पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं। कैटेगरी 1 में 905 स्टूडेंट्स शामिल हैं जिसमें नीट यूजी 2025 में 586 मार्क्स पाकर ऑल इंडिया 2686वीं रैंक लाने तुमी हिना टॉप पर हैं। कैटेगरी 2 में 107 स्टूडेंट्स हैं जि...