नई दिल्ली, अगस्त 7 -- NEET UG Rank List : महाराष्ट्र राज्य सीईटी सेल ने महाराष्ट्र MBBS दाखिले की नीट यूजी रैंक लिस्ट जारी कर दी गई है। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, वे लिस्ट cetcell.mahacet.org पर देख सकते हैं। प्रोविजनल मेरिट लिस्ट केवल एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेज के लिए जारी की जाएगी।इसमें लिस्ट में कुल 60021 अभ्यार्थियों को जगह मिली है। आपको बता दें कि एमबीबीएस, बीडीएस के लिए आधिकारिक काउंसलिंग आयोजित करने वाली संस्था, महाराष्ट्र राज्य सीईटी सेल, 85 प्रतिशत राज्य कोटे की सीटों पर एडमिशन के लिए काउंसलिंग आयोजित कर रही है। बाकी15 प्रतिशत सीटें एमसीसी काउंसलिंग के अंतर्गत हैं। इसमें आरव अग्रवाल को पहला स्थान मिला है। आरव ने नीट यूजी परीक्षा में ऑल इंडिया में 10वीं रैंक पाई थी। आरव को 700 में से 675 अंक मिले थे। स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस...