नई दिल्ली, अगस्त 2 -- NEET UG Merit List : अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी, हिमाचल प्रदेश ने एमबीबीएस व बीडीएस में दाखिले के लिए नीट यूजी 2025 स्टेट काउंसलिंग की प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। हिमाचल प्रदेश स्टेट नीट यूजी काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार amruhp.ac.in पर जाकर यह रैंक लिस्ट चेक कर सकते हैं। इस लिस्ट में राज्य के उन नीट पास 3461 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है जिन्होंने स्टेट काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन किया है और जो राज्य की 85 फीसदी स्टेट कोटा मेडिकल सीटों पर दाखिला लेना चाह रहे हैं। हिमाचल स्टेट नीट यूजी मेरिट लिस्ट में राज्य के नीट टॉपर आरव ठाकुर शीर्ष पर हैं। बिलासपुर के हटवाड़ गांव के आरव ठाकुर ने नीट यूजी 2025 में हिमाचल प्रदेश में टॉप किया है। आरव का ऑल इंडिया रैंक (AIR) 500वां है। आरव ठाकुर ने 720...