नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- NEET UG counselling 2025 : एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में दालिखा लेने के लिए मेडिकल उम्मीदवारों का इंतजार खत्म होने के है। NEET UG 2025 के माध्यम से देश के सर्वोच्च मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए राउंड 3 काउंसलिंग (Round 3 Counselling) का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। अगर आप अब तक अपनी मनचाही सीट नहीं पा सके हैं, तो यह आखिरी मौका है, जिसका लाभ मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की आधिकारिक वेबसाइट यानी mcc.nic.in पर लिया जा सकता है। MCC ने ऑल इंडिया कोटा (AIQ), डीम्ड (Deemed) और सेंट्रल यूनिवर्सिटीज की सीटों के लिए राउंड 3 की पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि से पहले अपनी पसंद भर दें।कब तक चलेगा रजिस्ट्रेशन और चॉइस लॉकिंग? राउंड 3 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग की समय-स...