नई दिल्ली, जुलाई 21 -- NEET UG counselling 2025: मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (एमसीसी) की ओर से एमबीबीएस डेंटल के 15% अखिल भारतीय कोटे पर नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन 21 जुलाई से शुरू हो जायेगी। एमसीसी द्वारा एम्स संस्थान, जिपमेर संस्थान, केंद्रीय विवि, डीम्ड यूनिवर्सिटी, ईइएसआईसी मेडिकल कॉलेज, एएफएमसी पुणे व सेंट्रल नर्सिंग इंस्टीट्यूट में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 से 28 जुलाई तक चलेगी। 22 से 28 जुलाई के बीच विद्यार्थियों को मेडिकल, डेंटल व नर्सिंग कॉलेजों की च्वाइस भरनी होगी। इसके लिए विद्यार्थियों को निर्धारित फीस का भुगतान भी करना होगा जो कि ऑनलाइन होगा। 28 जुलाई को च्वाइस लॉकिंग, 29 से 30 जुलाई को सीट अलॉटमेंट प्रोसेस व चयनित विद्यार्थियों को 31 जुलाई को सीट अलॉटमेंट लेटर जारी कर दिया जायेगा। विद्यार्थियों को एक से छह अगस्त के ...