नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- NEET UG Counselling 2025: मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में दाखिला चाहने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET UG 2025 काउंसलिंग के राउंड-2 की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस बार छात्रों के पास 13,501 ओपन सीटें, 7,088 वर्चुअल खाली सीटें, और 1,134 नई एमबीबीएस और बीडीएस सीटें उपलब्ध होंगी।कब तक करना होगा आवेदन? नीट यूजी राउंड-2 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 4 सितंबर से शुरू हो चुके हैं, और उम्मीदवार 9 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इसी अवधि में वे अपनी पसंदीदा कॉलेज और कोर्स की चॉइस भरकर लॉक भी कर पाएंगे।राउंड-2 का पूरा शेड्यूल सीट मैट्रिक्स जारी: 3 सितंबर 2025 रजिस्ट्रेशन और फीस भुगतान: 4 से 9 सितंबर 2025 चॉइस फिलिंग और लॉकिंग: 5 से 9 सितंबर 2025 सीट अलॉटमेंट प्रोसेसिंग: 10 से 11 सितंबर 2025 ...