नई दिल्ली, अगस्त 14 -- NEET UG Counselling 2025: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET UG 2025 काउंसलिंग के पहले राउंड का फाइनल रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों को सीट आवंटित हुई है, वे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपने-अपने मेडिकल या डेंटल कॉलेज में रिपोर्ट कर सकते हैं। जो उम्मीदवार पहले राउंड में सीट पाने से चूक गए हैं या अपनी मौजूदा सीट को अपग्रेड करना चाहते हैं, उनके लिए अब दूसरा राउंड शुरू होने जा रहा है। MCC जल्द ही राउंड 2 के रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग की तारीखें घोषित करेगा।NEET UG Counselling 2025 पहले राउंड में सीट नहीं मिली तो क्या करें? अगर आपका नाम पहले राउंड की अलॉटमेंट लिस्ट में नहीं है, तो आप राउंड 2, राउंड 3 और स्ट्रे वैकेंसी राउंड में हिस्सा ले सकते हैं।NEET UG Counselling 2025 राउंड 2 में कौन-...