नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- MCC NEET UG Counselling 2025: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से नीट यूजी काउंसलिंग 2025 राउंड 2 एडमिशन प्रक्रिया के शेड्यूल को आगे बढ़ाने की घोषणा की है। इसी के साथ एमसीसी ने राउंड 2 में 197 नई सीटों को जोड़ा है। राउंड 2 का रिवाइज्ड शेड्यूल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी किया जाएगा। नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के राउंड-2 के सीट मैट्रिक्स में कुल 197 सीटें जोड़ी गई हैं। इनमें से ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज, हैदराबाद में कुल 9 सीटें और जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, बेलगावी में कुल 188 सीटें जोड़ी गई हैं। नोटिस में कहा गया है कि "अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि डीजीएचएस की मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) एनएमसी द्वारा भेजी गई नई मान्यता प्राप्त सीटों को यूजी काउंसलिंग 2025 के दूसरे राउंड के सीट मैट्रिक्स मे...