नई दिल्ली, जुलाई 20 -- NEET UG counselling 2025 dates : एमबीबीएस , बीडीएस और बीएससी नर्सिंग दाखिले के लिए एमसीसी यानी मेडिकल काउंसलिंग कमिटी कल 21 जुलाई से नीट यूजी 2025 काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करेगा। मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में दाखिले को लेकर होने वाली राउंड-1 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 21 जुलाई से 28 जुलाई तक होंगे। नीट यूजी 2025 क्वालिफाइड अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। काउंसलिंग कुल चार राउंड (राउंड 1, 2, 3 और स्ट्रे वैकेंसी) में होगी। एमसीसी काउंसलिंग विभिन्न राज्यों में 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा सीटों और एएमयू, बीएचयू, जेएमआई और ईएसआईसी की 100 फीसदी सीटों के लिए आयोजित की जाती है। एमसीसी 22 से 28 जुलाई तक कोर्सेज और कॉलेजों के चॉइस भरने के लिए ऑनलाइन लिंक उपलब्ध कराएगा। उम्मीदवा...