नई दिल्ली, जून 28 -- MCC NEET UG counselling : एमसीसी यानी मेडिकल काउंसलिंग कमेटी अगले सप्ताह से नीट यूजी काउंसलिंग 2025 की प्रक्रिया शुरू कर सकता है। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर अंडरग्रेजुएट्स ( नीट यूजी 2025) की काउंसलिंग के जरिए मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों पर दाखिला मिलेगा। नीट यूजी 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया 1 जुलाई, 2025 से शुरू होने की संभावना है। हालांकि एमसीसी ने अभी तक आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर नीट 2025 काउंसलिंग के शेड्यूल की घोषणा नहीं की है। लेकिन कोर्ट में एक मामले के सुनवाई के दौरान काउंसलिंग के लिए 1 जुलाई की तिथि का जिक्र किया गया है। दरअसल नीट यूजी में ग्रेस मार्क्स की मांग कर रहे एक छात्र के वकील ने कोर्ट में बताया कि है कि काउंसलिंग 1 जुलाई से शुरू हो सकती है। छात्र ने ...