नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- NEET UG 2026 Zoology: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG) की तैयारी कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए, बायोलॉजी सेक्शन में अधिकतम स्कोर हासिल करने की राह अब आसान हो जाएगी। नीट एग्जाम एक्सपर्ट और पिछले वर्षों के टॉप रैंकर्स ने जूलॉजी (Zoology) को नीट यूजी की सफलता की कुंजी बताया है। नीट यूजी के 720 मार्क्स में से 360 मार्क्स अकेले बायोलॉजी के होते हैं, जिसमें जूलॉजी की हिस्सेदारी पूरे 180 मार्क्स की होती है। यही कारण है कि अधिकांश सफल छात्र इसे सबसे अधिक स्कोरिंग सेक्शन मानते हैं। यह सब्जेक्ट न केवल आपकी परफॉर्मेंस को प्रभावित करता है, बल्कि यह सीधे तौर पर सरकारी मेडिकल कॉलेज में आपके सिलेक्शन को भी प्रभावित करता है।NCERT ही है सफलता का मास्टर कोड एक्सपर्ट्स बताते हैं कि नीट बायोलॉजी के 90 से 95 प्रतिशत प्र...