नई दिल्ली, जून 15 -- NEET UG 2025 Toppers: पंजाब के बरनाला जिले में तपा शहर के रहने वाले 17 वर्षीय केशव मित्तल ने नीट यूजी 2025 परीक्षा में कमाल कर दिखाया है। उन्होंने 720 में से 680 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक 7 हासिल की है। यह केशव मित्तल का पहला नीट प्रयासर था, जिसमें उन्होंने अपनी सफलता का परचम लहरा दिया है। पंजाब से नीट परीक्षा में कुशल मित्तल ने टॉप किया है। केशव ने अपनी कक्षा 12वीं की पढ़ाई डीएम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, करार वाला, बठिंडा जिले से पूरी की है। उन्होंने चंडीगढ़ के एक प्राइवेट इंस्टीट्यूट से कोचिंग ली है, जहां वे रोज 8 से 9 घंटे पढ़ाई करते थे। केशव के पिता डॉ. प्रबोध मित्तल एक होम्योपैथिक डॉक्टर हैं। उनकी माता सुनीता मित्तल एक गृहिणी हैं। केशव के पिता डॉ मित्तल ने कहा कि "हम उम्मीद कर रहे थे कि वह टॉप 100 में आएग...