नई दिल्ली, अगस्त 22 -- NEET UG 2025 Counselling postponed: मेडिकल एडमिशन का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों के लिए एक और झटका लगा है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC)ने एक बार फिर NEET UG 2025 की राउंड-2 काउंसलिंग को टाल दिया है। यह प्रक्रिया आज से शुरू होनी थी, लेकिन अब छात्रों को नए शेड्यूल का इंतजार करना पड़ेगा।क्यों हुआ राउंड-2 स्थगित? MCC ने हाल ही में राउंड-1 रिजाइन की डेडलाइन 25 अगस्त तक बढ़ा दी थी। इसी वजह से राउंड-2 की प्रक्रिया को रोकना पड़ा है।बार-बार की देरी से बढ़ी चिंता राउंड-1 सीट अलॉटमेंट पहले 3 अगस्त को होना था, लेकिन कई बार की एक्सटेंशन के बाद यह 12 अगस्त को घोषित किया गया। पंजीकरण, चॉइस फिलिंग और लॉकिंग की तारीखें बार-बार आगे बढ़ने से छात्रों और अभिभावकों में चिंता बनी हुई है।किन सीटों के लिए होती है काउंसलिंग? MCC नीट यूजी के ...