नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- NEET UG 2025: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET-UG) 2025 के राउंड-2 काउंसलिंग को लेकर मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने एक बड़ा अपडेट जारी किया है। MCC ने एनआरआई (Non-Resident Indian) कोटा सीटों के लिए पात्र उम्मीदवारों की प्रोविजनल लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 495 उम्मीदवार शामिल किए गए हैं। इनमें से 144 Priority-1 श्रेणी में आते हैं, जिनमें एनआरआई उम्मीदवार स्वयं और उनके बच्चे शामिल हैं। वहीं, 351 Priority-2 श्रेणी में आते हैं, जिनमें एनआरआई वार्ड्स के पहले और दूसरे दर्जे के रिश्तेदार शामिल किए गए हैं।सीट अलॉटमेंट का तरीका MCC के मुताबिक, सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया प्राथमिकता क्रम में होगी। सबसे पहले Priority-1 उम्मीदवारों को सीटें दी जाएंगी, उसके बाद बची हुई सीटें Priority-2 उम्मीदवारों को मिलेंगी।डॉ...