नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- NEET UG 2025: मेडिकल की पढ़ाई का सपना देखने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर आई है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी 2025 काउंसलिंग का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है। अब राउंड 2 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 4 सितंबर 2025 से शुरू होगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर नया शेड्यूल देख और डाउनलोड कर सकते हैं। एमसीसी 3 सितंबर को सीट मैट्रिक्स जारी करेगी, जिसमें उपलब्ध सीटों का पूरा ब्योरा होगा। इसके बाद 4 सितंबर से राउंड 2 रजिस्ट्रेशन शुरू होगा, जो 9 सितंबर दोपहर 12 बजे तक चलेगा। फीस जमा करने की आखिरी समयसीमा 9 सितंबर दोपहर 3 बजे तय की गई है। उम्मीदवार 5 सितंबर से 9 सितंबर रात 11:55 बजे तक अपनी पसंद भर सकेंगे। वहीं चॉइस लॉकिंग 9 सितंबर शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक होगी। सीट अलॉटमेंट प्रोसेस 10 और 11 सितं...