नई दिल्ली, जुलाई 12 -- NEET UG 2025 Counselling Round 1: मेडिकल फील्ड में दाखिला लेने के ख्वाब देखने वाले लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर है। NEET UG 2025 एन्ट्रेंस परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों के लिए एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग कोर्सेज में एडमिशन के लिए राउंड 1 की काउंसलिंग जल्द शुरू होने जा रही है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने इस सिलसिले में पूरी रूपरेखा जारी कर दी है। साथ ही, सभी मेडिकल कॉलेजों और संस्थानों को हिदायत दी गई है कि काउंसलिंग के दौरान शनिवार, रविवार और छुट्टियों में भी काम किया जाए, ताकि प्रक्रिया में कोई देरी न हो। राउंड 1 की शुरुआत 18 और 19 जुलाई को सीट मैट्रिक्स के वेरिफिकेशन से होगी, जिसे संबंधित संस्थान और नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) मिलकर पूरा करेंगे। इसके बाद 21 जुलाई से 28 जुलाई दोपहर 3 बजे तक रजिस्ट्...