नई दिल्ली, जुलाई 17 -- NEET UG 2025: डायरेक्टर ऑफ मेडिकल एजुकेशन (डीएमई) असम ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2025) के तहत राज्य कोटे की सीटों पर एमबीबीएस और बीडीएस में एडमिशन के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग का ऐलान कर दिया है। जो भी उम्मीदवार इसके लिए पात्र हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। डीएमई की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक, काउंसलिंग की पहली राउंड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 24 जुलाई से शुरू होकर 29 जुलाई रात 11.55 बजे तक चलेगा। इसके बाद उम्मीदवार 30 जुलाई से 2 अगस्त रात 10 बजे तक अपनी पसंद के मेडिकल कॉलेज चुन सकेंगे। च्वाइस लॉकिंग की सुविधा 2 अगस्त को शाम 5 बजे से रात 11.55 बजे तक खुली रहेगी। अगर किसी उम्मीदवार ने च्वाइस लॉक नहीं किया तो सिस्टम खुद ही उनकी पसंद को लॉक कर देगा। सीट अलॉटमेंट की प्...