नई दिल्ली, अगस्त 25 -- neet ug counselling 2025 second round: देशभर के मेडिकल कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए एक बार फिर से बड़ा मौका आने वाला है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET UG काउंसलिंग 2025 के दूसरे राउंड की शुरुआत 29 अगस्त से करने का ऐलान कर दिया है। राउंड-1 के एडमिशन प्रोसेस की आज ऐलान होते ही राउंड-2 की हलचलें और तेज हो गई हैं। मेडिकल सीट की चाह रखने वाले उन छात्रों के लिए खुशखबरी है जो पहली लिस्ट में एडमिशन से चूक गए थे। अब राउंड-2 में और नई MBBS सीटें शामिल की जाएंगी, जिससे हजारों मेडिकली उम्मीदवारों को फिर से अपना किस्मत आजमाने का मौका मिलेगा। MCC के मुताबिक, रजिस्ट्रेशन 29 अगस्त 2025 से शुरू होंगे और सारी एक्टिविटी की विस्तृत तारीखें, सीट ऐलॉटमेंट, चॉइस फिलिंग और रिपोर्टिंग की पूरी जानकारी जल्द ही mcc.nic.in पर डाली जाएग...